Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मणिपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रंजन सिंह के घर में भीड़ ने लगाई आग, इंटरनेट सेवा 20 जून तक के लिए बंद

मणिपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रंजन सिंह के घर में भीड़ ने लगाई आग, इंटरनेट सेवा 20 जून तक के लिए बंद

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य सरकार तमाम प्रयासों के बाद भी हिंसा रोकने में नाकाम रही है। गुरुवार की देर रात केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने मंत्री के इंफाल के कोंगबा स्थित आवास पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

इस घटना को लेकर राज्य मंत्री ने कहा है कि मौजूदा राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है। मंत्री आरके रंजन सिंह ने कहा कि मैं कोच्ची में हूं और अपने राज्य (मणिपुर) में नहीं हूं। मैंने बड़ी मेहनत से अपना घर बनाया था। मेरे घर पर हमला होने पर मुझे दुख है और अपने राज्य के नागरिकों की ओर से ऐसे रवैये की अपेक्षा नहीं की थी।

कहा कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है और मौजूदा सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है। मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बता दिया है।  मणिपुर के हालात के मद्देनजर इंटरनेट सेवा 20 जून तक के लिए निलंबित कर दी गई है।

मणिपुर में कर्फ्यू के बावजूद इस हफ्ते हमलों और झड़प के मामले हफ्तेभर सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को ही दोपहर में इंफाल में मणिपुर द्रुत कार्य बल और भीड़ के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान भीड़ ने दो घरों को आग के हवाले कर दिया था।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement