Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर, दलित युवक को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा, जानें मामला

UP: पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर, दलित युवक को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा, जानें मामला

By up bureau 

Updated Date

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस के थर्ड डिग्री टार्चर से हड़कंप मच गया है। रामपुर में पुलिस ने दलित युवक ऋषिपाल को चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री दी। ऐसी वैसी थर्ड डिग्री नहीं बल्कि रस्सी से बांधकर नंगा करके बुरी तरह से पीटा है। शरीर के हर हिस्से में टार्चर के निशान हैं। इस मामले में पत्नी ने शिकायत की थी।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

2 पुलिसकर्मी जयदेव सिंह और अमित कुमार पर FIR दर्ज हुई और दोनों सस्पेंड कर दिए गए हैं। लेकिन रामपुर के एसपी के खिलाफ न तो कोई जांच बैठी न कोई कार्रवाई की गई।

मामला दो दिनों से वायरल होने के बाद चौकी वालों पर कार्रवाई हो गई लेकिन दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर डीजीपी ने कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया। जालौन और चित्रकूट में तो पुलिस ने टार्चर करके दो लोगों को मार डाला लेकिन उसमें भी किसी सीनियर पर कार्रवाई नहीं की। सिर्फ एक सर्कुलर जारी करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई नतीजा रामकपुर कांड हो गया।

Advertisement