लखनऊ। यूपी में पहले चरण में 37 जिलों में चार मई को मतदान होना है। इसमें नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में बैलेट पेपर के जरिए वोट पड़ेंगे, जबकि नगर निगमों में ईवीएम के जरिए मतदान होगा । आयोग के अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए चुनाव प्रेक्षकों की टीम रवाना हो गई है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!
प्रेक्षकों को मतदान व इसके बाद मतगणना तक अपने-अपने तैनाती जिलों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराए जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही, दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रेक्षक बनाने पर भी मंथन शुरू हो गया है। जल्द ही इस आशय की सूची जारी कर दी जाएगी।