Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी नगर निकाय चुनाव में चुनौती बना कोविड- 19

यूपी नगर निकाय चुनाव में चुनौती बना कोविड- 19

By Rajni 

Updated Date

उत्तर प्रदेश में कोविड लगातार अपना पैर पसार रहा हैं. होली के बाद से ही कोरोना का ग्राफ चढ़ता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आने शुरू हो गए हैं.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 840 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ के साथ ही साथ गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले देखे गए हैं. जिसको लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है.

नगर निकाय चुनाव भी करीब आ चुका है. सरकार के सामने नगर निकाय चुनाव चुनौती बन चुका है. उत्तर प्रदेश सरकार भी कोरोना को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस को भी बड़ा दिशा निर्देश सरकार के द्वारा जारी किया गया हैं.

4 मई को पहले चरण का नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है. उत्तर प्रदेश की जनता मतदान डालने के लिए तैयार हो चुकी है. प्रशासन के साथ साथ जनता को भी कोरोना की गाईड लाइन का पालन कराने के निर्देश जारी हुए हैं.

देखना होगा प्रशासन कितना कोरोना की गाइड लाइन का पालन करवाती है. औऱ जनता कितना पालन करती हैं. क्योंकि पिछले साल कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया था. सरकार भी पिछले कोरोना को देख चुकी. साथ ही जनता ने भी कोरोना की मार झेली है. तो सरकार भी कोरोना को लेकर कहीं न कहीं अलर्ट दिख रही है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया. सरकार भी अब कोई लापरवाही नही देखना चाहती है. ऐसे में सरकार ने कोरोना की व्यवस्था को लेकर लगातार अस्पतालों की सक्रियता देख रही है. हालांकि जनता भी सतर्क हो गई दो गज की दूरी साथ ही माक्स व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शुरु कर चुकी है.

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement