Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति ने राज्यपाल को सौंपा मांगपत्र, दिव्यांगों के हितों का मुद्दा उठाया

उत्तराखंडः सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति ने राज्यपाल को सौंपा मांगपत्र, दिव्यांगों के हितों का मुद्दा उठाया

By HO BUREAU 

Updated Date

Uttarakhand: Sarvajan Divyang Kalyan Samiti submitted demand letter to the Governor

लालकुआं। सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। उन्होंने दिव्यांगजनों के हितों को लेकर कई मुद्दे राज्यपाल के समक्ष उठाए। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

साथ ही दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की उच्च स्तरीय जांच कर अपात्र लोगों को बाहर करने और पत्र दिव्यांगों की भर्ती करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी विभागों में सभी कैटेगरी के बैकलॉग पदों को यथाशीघ्र भरा जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग श्रेणी 7 से 21 की गयी है जो वास्तविक दिव्यांगों के साथ अन्याय है। उस पर पुनर्विचार किया जाए या फिर आरक्षण बढ़ाया जाए।

इसके अलावा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का संचालन संपूर्ण उत्तराखंड में सिर्फ पात्र दिव्यांगों को ही दिया जाए। उन्होंने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का प्रचार प्रचार कर ऑफिस, थाने चौकी में साइन बोर्ड एवं अधिकारियों को दिव्यांगों का अधिकार जमीन स्तर पर देने के आदेश दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से ने आश्वस्त किया है कि वह इस मामले को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और दिव्यांगजनों को यथाशीघ्र न्याय दिलाने का काम करेंगे।

Advertisement