Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, काशी विश्वनाथ धाम में 27 फरवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक

महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, काशी विश्वनाथ धाम में 27 फरवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक

By up bureau 

Updated Date

महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, काशी विश्वनाथ धाम में 27 फरवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक

वाराणसी। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन व काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है प्रयागराज के पलट प्रवाह को लेकर एक ओर जहां काशी विश्वनाथ धाम में लंबी कतार लगी हुई दिखाई दे रही है वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है जिला प्रशासन व काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के द्वारा महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने से निपटने के लिए महाशिवरात्रि व 27 फरवरी को प्रोटोकॉल दर्शन पर पूरी तरह रोग लगा दी गई है

पढ़ें :- Waqf Amendment Bill पास होने के बाद पहले जुमे पर यूपी में बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

सोमवार सुबह से ही बाबा विश्वनाथ मंदिर के सभी रूट पर लगभग 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। बाबा के दर्शन में 6-6 घंटे का समय लग रहा है। रविवार को कतार में लगने और भीड़ के बीच कई श्रद्धालुओं की तबीयत भी खराब होती नजर आई। गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट द्वार तक पहुंचने में लोगों को 3-4 घंटे का समय लग रहा है। मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए सिर्फ 1-2 सेकेंड का समय दिया जा रहा है।

महाशिवरात्रि के पहले सोमवार को दर्शन की भीड़ बस, ट्रेन, विमान और निजी वाहनों से पहुंची है। मेला विशेष ट्रेनों से भी देशभर से भक्तों की भारी भीड़ आई है। बसों और निजी वाहनों से भी भारी संख्या में लोग काशी आ रहे हैं। शहर आने वाले रास्तों पर जाम के हालात हैं। जगह-जगह वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सब जगह एक जैसे नजारे हैं।

सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, पार्सल, फुट ओवरब्रिज समेत प्रमुख स्थलों पर CRPF, SSB, PAC, RPG, GRP के जवानों को तैनात किया गया है। प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। स्टेशन के इंट्री पॉइंट को बंद करते हुए 500 मीटर के दायरा नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

लखनऊ मंडल के डीआरएम के निर्देश पर स्टेशन को जोड़ने वाले मार्गों पर सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही रखी गई है। मालगोदाम रोड पर गाड़ियां रोक दी जा रही हैं। होल्डिंग एरिया में एटीवीएम और इंक्वायरी सिस्टम एनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है। कामर्शियल स्टाफ यात्रियों के बीच में जाकर जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

पढ़ें :- वाराणसी कैंट स्टेशन से GRP और RPF ने 5 करोड़ कीमत की 10 किलो चरस की बरामद

बसों से श्रद्धालुओं को लाने की जिम्मेदारी

मार्कंडेय महादेव कैथी और रोहनिया के शूलटंकेश्वर के लिए अतिरिक्त ई-बसों का संचालन किया जाएगा। 10 से 12 फेरों में ई-बसें चलाई जाएंगी, इसके अलावा सिटी की डीजल बसें भी लगाई गई हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ और कालभैरव रूट पर ई-बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। चौबेपुर कैथी के मार्कंडेय महादेव मंदिर और रोहनिया के शूलटंकेश्वर समेत अन्य शिवालय रूट पर अतिरिक्त ई-बसें लगाई जाएंगी

कैंट रेलवे स्टेशन पर 48 घंटे सख्ती, नो व्हीकल जोन

कैंट रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि और महाकुंभ पलट प्रवाह को लेकर अगले 48 घंटे तक सख्ती रखी जाएगी। लखनऊ मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम और आरपीएफ कमांडेंट खुद कैंप कर रहे हैं। सोमवार को भोर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ते ही सख्त कदम उठाए गए हैं। प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 से भी कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

विश्वनाथ मंदिर परिसर के सभी 4 गेट से श्रद्धालुओं को इंट्री दी जा रही है। अनुमान है कि मंदिर, घाट और शहर के अंदर करीब 8 से 10 लाख लोग हैं। वहीं 10 लाख लोग शनिवार और रविवार को पहुंचे थे अब सोमवार की भीड़ भी बड़ा टॉस्क है। यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हर तरफ सिर्फ भक्तों की भीड़ नजर आ रही है।

पढ़ें :- महाशिवरात्रि के पर्व पर महादेव के मंदिरो में लगा भक्तों का ताँता, त्रिलोचन महादेव मंदिर में उमड़ी भारी संख्या में भीड़

होटल-पार्किंग फुल, बाहर ही पार्क हो रहे वाहन

वाराणसी में होटल-पार्किंग फुल हैं। बॉर्डर पर ही वाहनों को रोका जा रहा है। बस और टैंपो ट्रैवलर जैसे बड़े वाहनों को शहर की सीमा पर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर रोका जा रहा है। वहां से श्रद्धालु ऑटो, ई-रिक्शा और ई- बस से शहर के अंदर आ रहे हैं। गोदौलिया से चौक मैदागिन तक लंबी लाइन कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जा रही है।

Advertisement