Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. वाराणसी नगर निगम को 2025 मिलेगी बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपया से बनेगा एक लाख स्क्वायर फीट में सदन, PM रखेंगे आधारशिला

वाराणसी नगर निगम को 2025 मिलेगी बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपया से बनेगा एक लाख स्क्वायर फीट में सदन, PM रखेंगे आधारशिला

By up bureau 

Updated Date

वाराणसी नगर निगम को 2025 मिलेगी बड़ी सौगात, 100 करोड़ रुपया से बनेगा एक लाख स्क्वायर फीट में सदन, PM रखेंगे आधारशिला

वाराणसी। वाराणसी नगर निगम को 2025 में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है इसके साथ एक लाख स्क्वायर फीट में करीब 100 करोड रुपए की लागत से सदन बनाया जाना है। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है लेआउट एवं डिजाइन तैयार हो चुके हैं। प्रोजेक्ट के धन स्वीकृत के लिए भेज दिया गया है। जिसे जनवरी 2025 में स्वीकृत होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- वाराणसी में ACP चेतगंज ने 1.51 करोड़ का चाइनीज-मांझा पकड़ा, सिगरा में 150 कुंतल माझा समेत कारोबारी दबोचा

वाराणसी नगर निगम के सदन को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने के बाद लोगों को सदन की कमी का अहसास हो रहा था। नगर निगम की बैठके मैदागिन के टाउन हाल में किया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर निगम द्वारा सदन बनाने का प्रस्ताव रखा गया। नगर निगम सदन बनाने के लिए लेट आउट बना लिया गया है। जो लगभग पांच मंजिला होगी। जिसका डिजाइन नए स्वरूप में है। जो देखने में अद्भुत नजर आ रहा है।

यह निर्माण निगम ने कार्यालय के पश्चिम में पुलिस चौकी, उत्तर पर लाइसेंस विभाग सहित अन्य भवनों को ध्वस्त कर उत्तर व पश्चिम की सड़क तक सदन भवन बनवाने का निर्णय लिया गया है। हाईटेक सदन भवन एक कंट्रोल रूम भी होगा। एक अत्याधुनिक सदन भवन में अंडरगाउंड पार्किंग, दो-दो लिफ्ट, चौकी, सभाकक्ष, पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय को यहां स्थांतरित किया जाएगा। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सकें।

Advertisement