Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थानः देश में इथेनॉल से चलेंगे वाहन, 15 रुपए लीटर हो जाएगा पेट्रोल

राजस्थानः देश में इथेनॉल से चलेंगे वाहन, 15 रुपए लीटर हो जाएगा पेट्रोल

By Rajni 

Updated Date

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनेगा। भविष्य में पेट्रोल का दाम घटकर 15 रुपये लीटर तक हो सकता है।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

गडकरी ने कहा कि अगस्त में टोयोटा कंपनी की गाड़ियां लान्च कर रहा हूं। अब सभी गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल से चलेंगी। देश का किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा। गडकरी राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

कहा कि 40 फीसदी बिजली और 60 फीसदी इथेनॉल का औसत अगर लिया जाए तो पेट्रोल का भाव 15 रुपये लीटर हो जाएगा। इससे देश की जनता का भला होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी दूर करने का नारा दिया था, लेकिन इतने साल शासन करने के बाद भी ये गरीबी दूर नहीं कर पाए। हां, इतने समय में एक बात जरूर हुई है कि कांग्रेस ने अपने लोगों की गरीबी दूर कर दी।

Advertisement