Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर में EVM खराब होने से दो घंटे तक मतदान रुका

बिजनौर में EVM खराब होने से दो घंटे तक मतदान रुका

By HO BUREAU 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में बूथ संख्या 123 की वोटिंग मशीन खराब हो गई। जिससे दो घंटे से मतदान बंद है। बूथ के बाहर खड़े ग्रामीण वोट डालने को लेकर परेशान हैं।

पढ़ें :- 27 का चुनाव दूर... सियासत भरपूर ! हाथरस केस....सियासत तेज !

ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद खराब मशीन को नहीं बदला गया। मामला बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के खानजहांपुर उर्फ़ बहादरपुर जट गांव का है। उधर, प्रशासन का दावा है कि खराब EVM को जल्द ठीक करा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि मतदान सुचारुपूर्वक जारी है।

Advertisement