Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, तभी बह गया युवक, तलाश जारी

पुलिया के ऊपर से बह रहा था पानी, तभी बह गया युवक, तलाश जारी

By HO BUREAU 

Updated Date

MLA and mayor reached the on spot

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की जिंदगी खतरे में पड़ गई। जब भारी बारिश के बीच वह खुले नाले में गिर पड़ा और तेज बहाव में बह गया। नगर विधायक भी मौके पर पहुंचे और युवक को ढूंढने के लिए पुलिस और निगम टीम को सक्रिय किया।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश

घटना थाना लाइनपार के संत नगर की है। कन्हैया नाम का युवक अपने घर जा रहा था। तेज बारिश की वजह से नाले का पानी पुलिया के ऊपर से होकर निकल रहा था। तभी अचानक युवक उस तेज बहाव में गिरकर बह गया। घटना की सूचना पर पुलिस और निगम की टीम पहुंची। टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मेयर और नगर विधायक भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement