अमरोहा। यूपी के अमरोहा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान असलहे लहराए जा रहे हैं। अंधाधुंध रिवाल्वर से फायरिंग की जा रही है। फिलहाल हर्ष फायरिंग से जुड़े वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए दो वीडियो सामने आए हैं। अमरोहा नगर कोतवाली के मोहल्ला छंगा दरवाजा के बताए जा रहे है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर रहे युवकों ने असलहे लहराए। इतना ही नहीं एक युवक ने कई राउंड हर्ष फायरिंग की। वीडियो में युवक हर्ष फायरिंग करते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहा है। उधर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इसके साथ ही वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा में शादी समारोह में लहराए असलहे, कई राउंड फायरिंग से फैलाई दहशत, VIDEO वायरल
अमरोहा में शादी समारोह में लहराए असलहे, कई राउंड फायरिंग से फैलाई दहशत, VIDEO वायरल
By up bureau
Updated Date