Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगले 48 घंटे में मौसम होगा और प्रचंड, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज

अगले 48 घंटे में मौसम होगा और प्रचंड, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के इलाकों में अब प्रचंड ठंड पड़ रही है. राजधानी में ठंड का आलम यह है कि यहां पहाड़ी इलाकों से अधिक सर्दी का सितम है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज यानी बुधवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है, ‘हल्की हवा के हावी होने और निचले क्षोभमंडल स्तरों में उच्च नमी के कारण अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.’ उत्तर भारत में प्रचंड ठंड रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बिहार में पछुया हवा बहने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है.

भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज

इस बीच, आईएमडी के विज्ञानी आरके जेनामणि ने कहा, हरियाणा के दक्षिणी इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भाग में कड़ाके की ठंड महसूस की गई. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में दिन के तापमान में कुछ सुधार हुआ. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल में ताजा बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर पंजाब में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके चलते लोगों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक बार फिर भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ेगा.

अगले तीन दिन शीत दिवस का अलर्ट

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में दिन में चटख धूप जरूर कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन ऊंची चोटियों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं. खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में सामान्य से 70 प्रतिशत कम बर्फबारी हुई है. इसके बावजूद ठंड में कोई कमी नहीं है. पंतनगर समेत कई मैदानी क्षेत्रों में पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

घने कोहरे के कारण ट्रेनों पर असर

घने कोहरे के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर तक रह गई. इससे दिल्ली आने-जाने वाली 15 ट्रेनें देर से चलीं, जबकि दो के टाइम में बदलाव करना पड़ा. लेकिन न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि, हवा के मंद पड़ने और चटख धूप के चलते राजधानीवासियों और आसपास के इलाकों में रहने वालों को भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.

Advertisement