रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आते ही विवाद शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने रोहंगिया मुसलमानों लेकर बड़ी बात कह दी है।
पढ़ें :- समंदर लौट आयाः देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ
शंकराचार्य ने कहा कि देश में करोड़ों की संख्या में रोहंगिया मुसलमानों ने घुसपैठ रख रखी है। जो देश में अराजकता फैला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर रोहंगिया मुसलमानों ने घुसपैठ की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को कठोर निर्णय और सजग रहने की बात कही।
शंकराचार्य के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह कि विदेशी घुसपैठ रोकने का काम केंद्र सरकार का है। ऐसे में सवाल तो पहले केंद्र से पूछा जाना चाहिए कि घुसपैठ आखिर हो क्यों रही है।