Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बंदर ने जब छककर पी शराब, तब हुआ शांत, शराब और सिगरेट पीने का था आदी

यूपीः बंदर ने जब छककर पी शराब, तब हुआ शांत, शराब और सिगरेट पीने का था आदी

By Rajni 

Updated Date

फर्रुखाबाद। आपने इंसान को तो नशे में देखा होगा। लेकिन किसी जानवर को नशे में नहीं देखा होगा। फर्रुखाबाद में एक जानवर ऐसा है जो नशे में होकर लोगों को परेशान कर रहा था।

पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्‍ल‍िम समाज से नाराज हुईं मायावती

जी हां, वह जानवर बंदर है, जो शराब और सिगरेट पीने का आदी था। शराब के नशे में बंदर दुकानदारों की सिगरेट और शराब लेकर भाग जा रहा था। बंदर के डर से लोग दुकान छोड़कर भाग जा रहे थे।

बताया जाता है कि गंगा दशहरा स्नान चलते 30 मई को कोई  पांचालघाट पर बंदर को छोड़ गया था। बंदर नशे में था। वह केवल सिगरेट और शराब की दुकान पर जाता और दोनों चीजें लेकर भाग जाता।

नशेबाज बंदर की इस हरकत से स्थानीय दुकानदार काफी परेशान थे। वह लोगों को काटने के लिए भी दौड़ा लेता था। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने बंदर को पकड़कर उसे काफी मात्रा में शराब पिलाई तो बंदर बेहोश हो गया। इसके बाद लोगों ने उसे दूर ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर दुकानदारों को राहत मिली।

पढ़ें :- UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिया गमला
Advertisement