जब से ट्वीटर की भागदौड़ की कमान एलन मस्क की हाथों में आई है तब से एलन मस्क कई बड़े झटके दे रहे है ना सिर्फ अपने यूजर्स को यह झटके दे रहे है बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए भी दिन पर दिन शॉर्क लेकर आ रहे है अब एक और बड़ा ऐलान एलन मस्क ने कर दिया है वो है कि अगर आपके खबरें पढ़नी है तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे जी हां अगले महीने ले एलन मस्क ने ऐलान कर दिया है कि कोई भी यूजर्स अगर मीडिया पब्लिशर्स के आर्टिकल्स पढ़ना चाहता है उसके लिए पैसे देने होंगे यानि की हर यूजर को अब किसी भी खबर को पढ़ना है वो फ्री में नहीं पढ़ पाएंगे उसके लिए रकम देनी होगी.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब यूजर्स से हर आर्टिकल के बेस पर पैसे लिए जांएगे और अगर वो मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उनको खबर पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे भरने होंगे. इसी के साथ आगे लिखा है कि यह उन यूजर्स के लिए जो हर महीने सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप नहीं करेंगे जो कभी कबार खबर पढ़ना चाहते है उनकों और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे मास्क के ट्वीट के मुताबित यह ना सिर्फ मीडिया कंपनियों के लिए बल्कि यूजर्स दोनों के लिए बड़ी जीत साबित होगी
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
इससे पहले भी कई पॉलिसी लाए है मस्क
यह पहली बार नहीं है जब इस तरीके की पॉलिसी एलन मस्क ने निकाली हो पहले भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए एलन मस्क ने पैसे चुकाने की स्किम निकाली थी यानि की कुल मिलाकर एलन मस्क ट्वीटर से मोटी कमाई करना चाहते है. कई लोगों ने तो ट्वीटर के वैरिफाई टीक को वापस लिए जाने पर आलोचना भी की थी सिर्फ इतना ही नहीं जब से एलन मस्क मालिक बने है ट्वीटर के तब से कई लोगों की नौकरियां भी जा चुकी है.