Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. क्या फिर केंद्र सरकार और जाटों में छिड़ेगा वार… टिकैत की चुनौती से जाग उठा जाट समराज

क्या फिर केंद्र सरकार और जाटों में छिड़ेगा वार… टिकैत की चुनौती से जाग उठा जाट समराज

By Shahi 

Updated Date

इसी साल जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में भारत के कई दिग्गज पुरुष और महिला पहलवानों ने… भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्षबृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर कई दिनों तक आंदोलन किया था…पहनवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था… उस वक्त पहलवानों के इस आंदोलन ने काफी सुर्खियां और समवेदना बटोरी थी… जहां पहलवानों का रण देखते हुए… केंद्र सरकार ने इन शिकायतों पर कार्रवाई का भरोसा भीजताया था… लेकिन तीन महिनें बीतने के बाद भी सरकार द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया है…

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

 

तीन महिने बाद एक बार फिर कार्रवाई ना होने पर पहलवानों को अपनी सुरक्षा और महिला हक

 

तीन महीने बीत जाने के बाद एक बार फिर देश के कई नामी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गये.  इनकी मांग है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

 

पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर सभी खाप पंचायतों से इस धरने में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए सभी लोग आगे आयें.

 

Advertisement