Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana:युमना नदी के किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी, आधी गर्दन कान और पैर बेदर्दी से कटा पाया गया

Haryana:युमना नदी के किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी, आधी गर्दन कान और पैर बेदर्दी से कटा पाया गया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है,यमुनानगर जिले में एक युवक के मर्डर के खबर से सनसनी फैल गई है, तेजधार हथियारों से युवक के शरीर पर कई जगहों पर वार किए हुए थे,जिससे युवक की आधी गर्दन, कान, पैरों को बेदर्दी से काटा हुआ था,इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक के लाश को पॉलीथिन में डालकर यमुना किनारे फेंक दिया गया था ,पुलिस ने लाश को बरामद किया है.अभी तक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

 

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के ग्रे पेलिकन के पास यमुना के किनारे एक बोरे में लाश की सूचना पर पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची. जब बोरे को खोल कर देखा गया तो उसमें एक 20 से 25 वर्ष के युवक की लाश थी, जिस पर तेजधार हथियारों से कई वार किए गए थे,मौके पर पहुंचे DSP यमुनानगर कमलजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल यह रंजिशन हत्या का मामला लगता है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त करवाई जा रही है उसी के बाद हत्या और हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

 

क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में मिली लाश के मिलने से सनसनी फैल गई है, जिसे भी लाश के बारे में पता चला वह उस तरफ दौड़ पड़ा. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ लाल घाट की तरफ जा रहा था और इसी दौरान उसकी नजर सिटी सेंटर के पास बोरी पर पड़ी. जब उसके पास जाकर उसे खोलने की कोशिश की तो उसमें युवक की लाश मिली. इसके बाद उसने तुरंत अपने साथी गोताखोर राजीव को बताया और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement