बिजनौर। यूपी के बिजनौर शहर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेहरू स्टेडियम, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल सहित जिले भर में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशासनिक अफसरो व राजनीतिक दलों के नेताओ सहित हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
पढ़ें :- Bijnor : कावड़ियों की बाइक मुस्लिम युवक की बाइक से टकराई, हादसे में आई चोट, कार्यवाही ने किया जमकर हंगामा
नेहरू स्टेडियम में अफसरों ,नेताओं ,विभिन्न संगठनों से जुड़े हज़ारों लोगों एवं छात्र-छात्राएं ने स्टेडियम पहुंचकर योग किया। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बिजनौर के डीएम अंकित अग्रवाल ,सीडीओ पूर्ण बोरा, डीएफओ एके सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता डॉक्टर बीरबल सिंह सहित जिले के अफसर व नेता मौजूद रहे।
इसके अलावा पुलिस लाइन में एसपी नीरज कुमार जादौन की मौजूदगी में सैकड़ो पुलिसकर्मियों ने योग किया, जबकि शहर व जिलेभर के स्कूल, कॉलेज व विभिन्न जगहों पर योग का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
इस मौके पर बिजनौर के डीएम अंकित अग्रवाल ने कहा कि आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम बिजनौर के स्टेडियम में आयोजित किया गया। डीएम ने सभी लोगों से अपील की कि वह अपने जीवन में योग को लाएं, कुछ देर योग को दीजिए जिससे आप स्वस्थ रह सकें।