नई दिल्ली। डाइट के चक्कर में कई लोग सूखी रोटी का सेवन करते हैं। जो हानिकारक साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे ? घी का नाम आते ही आभास होता है कि इससे आप काफी ज्यादा मोटे हो जाएंगे।
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
सिर्फ इतना ही नहीं घी से हमें ज्यादा ताकत भी मिलती है। अक्सर घरों में ज्यादातर घी ही खाई जाती है। आज आलम यह हो गया है कि कम घरों में ही रोटी पर घी लगाई जाती है।
हेल्थ और फिटनेस के लिए यह घातक है। लेकिन अगर आपकी रोटी पर घी लगा है तो उसका एक टुकड़ा ही एनर्जी का पावर हाउस बन जाता है और आपको जबरदस्त ताकत देता है। अगर आप इसके फायदे नहीं जानते हैं तो आइए समझते है कि इसके क्या फायदे हैं।
घी को जाना जाता है कि वह वजन बढ़ाता है लेकिन क्या आपको पता है कि वो वजन घटाने में कारगक साबित होता है। घी में फैट सॉल्यूबल विटामिंस भी पाए जाते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं और हार्मोन को बैलेंस कर हेल्दी कोलेस्ट्रॉल बनाए रखते हैं। अगर घी को हाई हीट पर गरम करते हैं, तो कोशिकाओं के काम को नुकसान पहुंचाने वाले कण का उत्पादन भी रूक जाता है।
इस बात का ध्यान रखें कि रोटी के अंदर ज्यादा घी ना डालकर खाएं वर्ना काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ज्यादा मात्रा में कोई भी चीज खाना शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। फिर वे भले ही घी ही क्यों न हो।
पढ़ें :- राष्ट्रीय कार्यशालाः समय से पहले मृत्यु दर में कमी लाने पर जोर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर के रोकथाम पर हुई चर्चा