हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक 80 वर्षीय वृद्ध महिला के घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। यहां पर 80 वर्षीय महिला अपने घर में अकेली रहती है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
उसके बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। महिला के ही गांव का रहने वाला एक युवक महिला के घर में घुस गया और महिला के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं महिला के मुंह पर तकिया रखकर जान से करने का भी प्रयास किया। किसी तरह वृद्ध महिला दरिंदे के चंगुल से छूटी।
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए टीमें लगाई गई हैं।