Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः नशीले पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार

हरियाणाः नशीले पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By HO BUREAU 

Updated Date

यमुनानगर। थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने इंडस्ट्रीज एरिया में नशीले पदार्थ की सप्लाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः प्रॉपटी डीलर के घर पर फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक इंडस्ट्रीज एरिया में नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, कुशल पाल राणा एएसआई लाभ सिंह,  प्रदीप सुरेश की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसकी पहचान गांधीनगर निवासी नदीम उर्फ बिल्लू के रूप में हुई। थाना शहर प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे की खेप लेकर आता था और शहर में बेचता था।

Advertisement