Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, सभी ट्रेनें रद्द

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, सभी ट्रेनें रद्द

By Rajni 

Updated Date

शिमला। हिमाचल के कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो गया। जिससे शिमला से कालका जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य चल रहा है।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 15, 60 जख्मी, मृतकों में मालगाड़ी के लोको पायलट और कंचनजंगा के ट्रेन मैनेजर भी

जानकारी के अनुसार कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आया है। वहीं कई जगह रेलवे ट्रैक पर पेड़ भी गिरे हैं। जिसकी सूचना रेलवे स्टेशन के माध्यम से अंबाला मंडल के अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य चल रहा है।

Advertisement