मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की स्पीड कम हो जाएगी । हल्के वाहनों के लिए अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड तय की गई है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
सर्दी में कोहरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह फैसला यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी द्वारा लिया गया है। यह आदेश 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की ओर से हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और दुर्घटनाएं अधिक होने की वजह बन जाती है।