लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में नशे के लिए पैसे न देना मां-बहन को महंगा पड़ गया। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटरू मोहल्ले में रहने वाले युवक ने मां को चाकू से गोद दिया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सलमान नाम के युवक ने घर में मौजूद सिलेंडर को भी आग लगा दी। मां को बचाने पहुंची सलमान की बहन रूबी पर भी सलमान ने जानलेवा हमला कर दिया। आग लगने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गयाष जिससे रूबी की मौत हो गई।
सिलेंडर में ब्लास्ट होने से घर में भी आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस को देख सलमान छत से कूदकर फरार हो गया।। कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।