Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू, गंभीर, हमलावर फरार

मामूली विवाद में दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू, गंभीर, हमलावर फरार

By HO BUREAU 

Updated Date

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में दो दोस्तों के बीच किसी बात पर जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद एक दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक को चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने गांव के दो युवकों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमला के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल युवक ने बताया कि उसके हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित ने गांव के ही दो युवकों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है।

Advertisement