गोरखपुर। विश्व भर में योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दौरान योग दिवस पर बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में योग किया।
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए लोग तरह-तरह की एक्सरसाइज करते हैं लेकिन स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क सिर्फ योग से ही संभव है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आज पूरी दुनिया के 200 देश अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं। इस तरह से वह योग की कई तरह की विद्याओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार शाम को सीएम योगी ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग को संपूर्ण जीवन पद्धति का अनुशासन बताया।
उन्होंने कहा कि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। अतः योग अवश्य अपनाएं। स्वस्थ रहें, सानंद रहें। आप सभी को 09वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई।