Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बदायूं में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

यूपीः बदायूं में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

बदायूं यूपी के बदायूं जिले में रविवार सुबह कुंवरगांव पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि मौका पाकर उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

वहीं पुलिस ने दो गाड़ियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा तस्करी करने के हथियार भी पुलिस को बरामद हुए हैं। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो संभल जिले के पंजू सराय निवासी उवैश पुत्र हबीब के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो फरार तस्करों के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement