Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सौभाग्य के पलः रामलला को हर दिन चढ़ता है 51 बीड़ा पान, प्राण प्रतिष्ठा पर भी इसी दुकान के पान का लगेगा भोग

सौभाग्य के पलः रामलला को हर दिन चढ़ता है 51 बीड़ा पान, प्राण प्रतिष्ठा पर भी इसी दुकान के पान का लगेगा भोग

By Rakesh 

Updated Date

अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। इसके लिए पूरे अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आप को रामलला से जुड़े एक ऐसे चेहरे से मिलवाते हैं, जो आम लोगों के लिए तो अनजान हैं, लेकिन वो पीढ़ियों से रामलला की सेवा करते आ रहे हैं।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के पास ही विनय नाग की पान की दुकान है। वैसे तो दुकान पर कोई बोर्ड नहीं लगा है, लेकिन राम जन्मभूमि से जुड़े होने के कारण लोग इनके नाम से ही दुकान का पता बता देते हैं। विनय कहते हैं कि उनके बाबा व पिता भोग के लिए पान का बीड़ा मंदिर तक पहुंचाया करते थे। उनके जाने के बाद इसका जिम्मा दीपक और विनय और रिंकू पर आ गया।

कहा कि उनके पिता हमेशा सेवा भाव से ही जुड़े रहे। विनय ने बताया कि भगवान के लिए पान लगाना होता है, इसलिए सुबह 8 बजे वह दुकान पर पहुंच जाते हैं। सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच भगवान के लिए 51 बीड़ा मीठा पान तैयार कर  तकरीबन 10.30 बजे उसे मंदिर पहुंचा देते हैं। विनय बताते है कि भगवान का पान जूठा न हो इसलिए उनके लिए सभी मसालों का डिब्बा अलग रख रखा गया है।

22 जनवरी के लिए विनय ने कर रखी है विशेष तैयारी 

विनय कहते हैं कि भगवान के लिए मीठा पान लगता है। उसमें कत्था, चूना, सुपारी, गरी, सौंफ, लौंग, गुलकंद, चेरी, मीठा मसाला, मीठी चटनी डाल कर बनाते हैं।  22 जनवरी के लिए विनय ने विशेष तैयारी कर रखी है। उन्होंने स्पेशल मसाले रखे हैं जो उस दिन पान में डाले जाएंगे। इसमें बनारसी बड़ा पान, केसर,  इत्र,  खजूर और मीठा करौंदा डाला जाएगा।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement