मिर्जापुर। राजगढ़ पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को राजगढ़ व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पांच संदिग्ध व्यक्तियों संदीप कुमार जायसवाल, सुरेशचन्द्र जायसवाल, शनि जायसवाल, अनिल जायसवाल व नागेन्द्र कुमार को ट्राली व पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बैग में छोटे-बड़े 08 बंडलों में रखा हुआ कुल 37 किग्रा गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार जायसवाल व शनि जायसवाल ने बताया कि हम लोग आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा को बैग में छिपाकर लाते हैं।
जबकि सुरेशचन्द्र जायसवाल द्वारा गांजा को लाने तथा बिक्री हेतु स्थान व व्यक्तियों के बारे में बताया जाता है । गांजा की खरीद हेतु अनिल जायसवाल व नागेन्द्र कुमार को बुलाया गया था। जिन्हें मांग के अनुसार गांजा बिक्री करने के उपरान्त शेष गांजा को हम लोग लेकर प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान हम सभी लोग पकड़े गए ।