Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहारः दरभंगा सहित समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण

बिहारः दरभंगा सहित समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण

By Rajni 

Updated Date

पटना। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 12 प्रमुख स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसपर कुल एक हजार पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

पढ़ें :- हरियाणाः दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत को हांसी से रोहतक तक हर स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने बांटे लड्डू

जिन स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उनमें समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, सुगौली, सलौना, बनमंखी, मधुबनी, सकरी, जयनगर, समस्तीपुर, दरभंगा व सीतामढ़ी स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दरभंगा समेत 12 प्रमुख स्टेशनों पर अगले 45 वर्षों के विकास कार्यों की रेल मंत्रालय द्वारा महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है।

यात्रियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं 

इन स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगीं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर स्टेशन के विकास के लिये 24.1 करोड़, दरभंगा 340 करोड़, सीतामढ़ी 242 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सहरसा 41 करोड़, नरकटियागंज 29.3 करोड़, सुगौली 23.3 करोड़, सलौना 22.3 करोड़, बनमंखी 21.5 करोड़, मधुबनी 20 करोड़, सकरी 18.9 करोड़ और जयनगर स्टेशन के लिए 17.5 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए मंडल के चयनित इन स्टेशनों पर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।

पढ़ें :- कोहरे का असरः ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान
Advertisement