Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में फूड प्वॉयजनिंग से 14 श्रद्धालु बीमार, राजस्थान से आए थे दर्शन को

मथुरा में फूड प्वॉयजनिंग से 14 श्रद्धालु बीमार, राजस्थान से आए थे दर्शन को

By HO BUREAU 

Updated Date

mathura

मथुरा। यूपी के मथुरा में राजस्थान से दर्शन करने आए 14 श्रद्धालु फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए। सभी को वृंदावन के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सौ से अधिक श्रद्धालु राजस्थान के चुरू और सीकर से ब्रज मंडल में धार्मिक यात्रा के लिए आए हैं। बिरला मंदिर स्थित धर्मशाला में रुके हुए थे।

पढ़ें :- Mathura :आपसी विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर गड्ढे में गाढ़ा

मंगलवार की रात खाना खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में सुबह करीब 6 बजे वृंदावन के संयुक्त जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। CMS डॉ. विनीत यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात खाने में पनीर खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें सुबह अस्पताल लाया गया। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मरीजों में 13 महिला और 1 पुरुष है।

Advertisement