Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News :सड़कों के गड्ढे भरने के लिए15 दिन और समय बढ़ा, अब तक 84 फीसदी गड्ढे भरे

UP News :सड़कों के गड्ढे भरने के लिए15 दिन और समय बढ़ा, अब तक 84 फीसदी गड्ढे भरे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सड़कों के गड्ढे भरने के लिए अधिकारियों को 15 नवंबर तक का समय दिया था.लेकिन बारिश के कारण काम प्रभावित हुआ जिसके कारण काम समय पर पुरा नहीं हो सका इसके देखते हुए प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. दावों के मुताबिक अब तक 84 फीसदी सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं. इन कामों का सरकार सत्यापन भी कराएगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वयं भी इन कामों की गुणवत्ता चेक करेंगे.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 4851 किमी सड़कों का नवीनीकरण कराया जा चुका है. जबकि 6224 किमी सड़कों की विशेष मरम्मत हुई है.बरेली मंडल में करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर लंबाई में सड़कों के गड्ढे चिह्नित किए गए थे. 13 नवंबर तक बरेली मंडल में इसमें से करीब 2643 किलोमीटर सड़कों के ही गड्ढे विभाग भर पाए.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे. पर अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक कई जिलों में अत्यधिक बारिश व अन्य कारणों ने यह काम प्रभावित हुआ. इसी बीच धीमी रफ्तार पर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कड़ा एतराज जताया था.कई अभियंताओं को निलंबित करने के अलावा विभागाध्यक्ष तक से जवाब तलब किया था. इस सख्ती के बाद काम में तेजी आई है.

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के मुताबिक, 13 नवंबर की शाम तक 50181 किमी सड़कों की मरम्मत हो चुकी थी जोकि कुल लक्ष्य का 84 फीसदी है। इसी तरह से नवीनीकरण और विशेष मरम्मत के कामों की प्रगति 44 फीसदी और 52 फीसदी है.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement