कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में विंटर वैकेशन की घोषणा कर दी गई है। इसी क्रम में यूपी के मैनपुरी जिले में भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश कर दिया गया है।
पढ़ें :- महाकुंभ में भगदड़: प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
यह आदेश मैनपुरी जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। मैनपुरी जिले में आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक आठवीं क्लास के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
कई जिले ऐसे भी हैं जहां शीतकालीन अवकाश नहीं है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण कई जिलों में स्कूल खुले रहेंगे. इसे पहले नोएडा, मेरठ और अन्य जिलों में स्कूल 1 जनवरी तक ही बंद रहेंगे।
साल 2020 से प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का अवकाश रहता है। साल 2020 में तय हुआ था कि स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। इसके अलावा 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।