Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः देहरादून के जाखन गांव में भूमि धंसने से 15 परिवार प्रभावित

उत्तराखंडः देहरादून के जाखन गांव में भूमि धंसने से 15 परिवार प्रभावित

By Rakesh 

Updated Date

देहरादून। देहरादून जिले में भूमि धंसने से लोगों में दहशत फैल गई है। घटना को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विकासनगर तहसील अंतर्गत जाखन गांव में भूमि धंसने से 15 परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। गांव में भूमि धंसने से 9 परिवारों के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। साथ ही ग्रामीणों की 7 गौशालाएं भी ध्वस्त हो चुकी हैं।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

अभी भी गांव में भूमि धंसने का खतरा बना हुआ है। भूमि धंसने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार देर रात देहरादून के एसएसपी दलीप कुंवर ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

Advertisement