Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दमन और दीव में जदयू को झटका,पूरी इकाई हुई बीजेपी में शामिल ,15 पंचायत सदस्य का BJP में विलय

दमन और दीव में जदयू को झटका,पूरी इकाई हुई बीजेपी में शामिल ,15 पंचायत सदस्य का BJP में विलय

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जनता दल-यूनाइटेड (JDU) को एक और झटका दिया है.नीतीश कुमार की पार्टी की दमन और दीव इकाई का सोमवार को भाजपा में विलय हो गया. दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई. नेताओं ने यह कदम नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने के फैसले के खिलाफ उठाया है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

भाजपा का कटाक्ष- बाहुबली चुनने का असर
भाजपा ने ट्वीट कर निशाना साधा कि बिहार में हमने विकास को गति दी थी लेकिन जेडीयू ने ‘बाहुबली’ को चुना, जिससे उन्हीं के नेता अब नाराज हैं। ट्वीट के जरिए भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जेडीयू ने राजद के साथ जाकर बाहुबलियों का साथ दिया है, वहीं भाजपा राज्य का विकास कर रही थी


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा हाल ही में मणिपुर के जदयू के 7 में से 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था. जेडीयू के पांच विधायकों का पिछले सप्ताह भाजपा पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में सत्तारूढ़ दल बीजेपी में विलय हो गया था.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
Advertisement