1 मेष राशि (Aries)- आज आपका दिन बेहतर रहेगा।आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे. आप जिन कामों को करने के लिए सोचेंगे, वे आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा दे सकते हैं.आज के दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी. जो लोग मिट्टी के व्यवसाय से जुड़े है उनके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा .
2. वृषभ राशि (Taurus)- आज का दिन जाँब के लिए थोड़े संघर्ष का है लेकिन रुके धन का आगमन हो सकता है. दायित्व परिवर्तन या स्थान में बदलाव की तरफ अग्रसर होंगे. नीला व सफेद रंग शुभ है.गुरु के बीज मंत्र का जप करें. गाय को रोटी खिलाएं.
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
3. मिथुन राशि (Gemini)- आज के दिन जाँब में दायित्व परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें.आध्यात्मिक मार्ग की तरफ बढ़ सकते हैं. सफेद व आसमानी रंग शुभ है.केतु के द्रव्यों कम्बल व तिल का दान करें. गो माता को गुड़ खिलाएं. शुक्र प्रेम में सफलता दे सकता है.
4. कर्क राशि (Cancer)- चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज इसी भाव में है. दाम्पत्य जीवन मे प्रेम का संचार होगा. धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे.लाल व नारंगी रंग शुभ है. रुका धन मिलेगा. भगवान विष्णु जी की उपासना करें व पिता तथा बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.
5. सिंह राशि (Leo)- इस राशि से द्वादश चन्द्रमा भावुकता देता है. शुक्र दाम्पत्य जीवन में माधुर्यता लाएगा.इस राशि से तृतीय सूर्य व अष्टम गुरु जाँब में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देंगे. आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है. लाल व पीला रंग शुभ है.लव लाइफ बेहतर रहेगी.
6. कन्या राशि (Virgo)- चन्द्रमा इसी राशि से एकादश शुभ तथा गुरु सप्तम धन प्रदान करने वाला है.पॉलिटीक्स में सफलता से प्रसन्नता होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. हरा व बैगनी रंग शुभ है. गाय को पालक खिलाएं. युवा लव लाइफ में क्रोध को संयमित रखें.
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
7. तुला राशि (Libra)- चन्द्रमा इसी राशि से दशम गोचर रत है. दशम कर्म का भाव होता है. शनि मकर में वक्री है. जॉब व व्यवसाय में लाभ संभव है. हनुमान बाहुक का पाठ करें.आज जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. नीला व सफेद रंग शुभ है. प्रेम में अति भावुकता पर नियंत्रण रखें.
8. वृश्चिक राशि (Scorpio)- सूर्य द्वादश ,चन्द्रमा नवम तथा गुरु पँचम मंगलमय है. आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है. मेष व कर्क राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. पीला व नारंगी शुभ है. राशि स्वामी मंगल के द्रव्य मसूर की दाल व गुड़ का दान करें. दाम्पत्य जीवन में क्रोध से बचें.
9. धनु राशि (Sagittarius)- आज चन्द्रमा अष्टम, सूर्य एकादश में है. जांब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. युवा लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे. व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं.नीला व हरा रंग शुभ है।मूंग का दान करें.
10. मकर राशि (Capricorn)- चन्द्रमा सप्तम यानी जीवनसाथी व गुरु मीन में ,इस राशि से तृतीय रहेंगे. शनि इस राशि के शुभ हैं. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. पॉलिटक्स में प्रोग्रेस है.व्यवसाय में सफल रहेंगे. नीला व हरा रंग शुभ है.
11. कुंभ राशि (Aquarius)- चन्द्रमा मन व प्रेम का कारक ग्रह होकर इसी राशि से खष्ठम रहकर दाम्पत्य जीवन में माधुर्यता देगा. द्वितीय गुरु शुभ है.मङ्गल यात्रा का संयोग बना रहे हैं. सूर्य शुभ लाभ देगा. व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे. मङ्गल आत्मबल में वृद्धि करेंगे. पीला व सफेद रंग शुभ है. हनुमान जी की उपासना करें व तिल का दान करना श्रेयष्कर है.
12. मीन राशि (Pisces)- इस राशि में गोचर कर रहे गुरु व पँचम चन्द्रमा संतान को शुभ फल देंगे. जॉब में विवाद से बचें. सप्तम सूर्य से व्यवसाय में शुभता बढ़ती है. धन आगमन के संकेत हैं. संतान की प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे. धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे.लाल व सफेद रंग शुभ है. उड़द का दान करें.