Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि, बेटे सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि, बेटे सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

आज उनकी स्मृति में बने स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। यहां राजेश पायलट को याद करने के लिए उनके बेटे एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने पोस्ट किया, ‘आज मेरे पूज्य पिता स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। राष्ट्रसेवा एवं जनकल्याण उनका सर्वप्रथम लक्ष्य रहा, अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए आजीवन लोगों के प्रति समर्पित रहे। उनके विचार, आदर्श एवं मूल्य मेरी ताकत हैं, जिनकी छांव में चलने की हमेशा कोशिश करता रहूंगा।’

अशोक गहलोत ने भी राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भी राजेश पायलट के लिए सोशल मीडिया पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजेश पायलट को पुण्यतिथि पर सविनय नमन। राजस्थान और देश की सेवा में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।’

 

Advertisement