Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पर कोहरे की मार; टकराए तीन दर्जन वाहन, 10 से ज़्यादा ज़ख्मी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पर कोहरे की मार; टकराए तीन दर्जन वाहन, 10 से ज़्यादा ज़ख्मी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Uttar Pradesh accident news: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है। एक और सड़क दुर्घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आ रही है जहां कोहरे की वजह से शहर में तीन दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गनीमत, हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है. अरनिया थाना क्षेत्र में दशहरा फ्लाईओवर पर घने कोहरे में ये वाहन आपस में टकरा गए, जिस वजह से कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

कोहरे में जो वाहन आपस में टकराए, उनमें ट्रक, बस, कार और अन्य वाहन शामिल है. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी पड़ने लगा है. उत्तर भारत के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से सड़क, रेल, हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई जगहों पर विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे भी कम दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में तेज़ी से गिरावट आई है.

मौसम विभाग ने कहा कि दृश्यता डेटा और उपग्रह इमेजरी से पता चलता है कि घने से बहुत घने कोहरे की परत मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में है।

Advertisement