Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एमसीडी स्थायी समितिः  AAP के 3 और बीजेपी के 3 सदस्य जीते

एमसीडी स्थायी समितिः  AAP के 3 और बीजेपी के 3 सदस्य जीते

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी  के तीन और भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में विजेता घोषित किए गए हैं।दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय के बाद दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी  के छह सदस्यों के चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

आम आदमी पार्टी से आमिल मलिक, मोहिनी जीनवाल और रमिंदर कौर सदस्य चुनी गई हैं। वहीं AAP की सारिका चौधरी चुनाव हार गई हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मेयर रह चुकीं कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा विजेता घोषित किए गए हैं।

यहां आपको बताते चलें कि 24 फरवरी को यह चुनाव हुआ था, लेकिन हंगामे के कारण मेयर ने दोबारा चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसके विरोध में बीजेपी ने मेयर के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दोबारा चुनाव कराने की मेयर शैली ओबेरॉय की मांग को खारिज कर दिया था। साथ ही मेयर को आदेश दिया था कि पहले के मतदान के आधार पर ही चुनाव परिणाम घोषित करें।

इतना ही नहीं, जिस वोट को मेयर ने रद्द घोषित किया था, उसे भी वैध वोट माना जाए। बता दें कि दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम आने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर भारी बवाल मचा था।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:
Advertisement