Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस-यूक्रेन युद्ध का 34वां दिन : पुतिन ने दी धमकी- जेलेंस्की को पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा

रूस-यूक्रेन युद्ध का 34वां दिन : पुतिन ने दी धमकी- जेलेंस्की को पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मॉस्को/कीव, 29 मार्च। यूक्रेन पर रूस के हमले के 34वें दिन शांति की कोशिशों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का आक्रोश सामने आया है। पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को पूरी तरह बर्बाद करने की धमकी दी है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है। इस बीच तुर्की के इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच आमने-सामने बैठक भी होने वाली है। इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ओर से शांति समझौते की पेशकश की गई है। जेलेंस्की सीधे पुतिन से बात करने की इच्छा जता चुके हैं। साथ ही जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एक संदेश लिखकर बिना किसी शर्त के युद्ध खत्म करने के लिए कहा। ये संदेश उन्होंने चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच के जरिए रूस के राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा था।

रूस ने स्पष्ट किया- यूक्रेन पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये संदेश पढ़ते ही पुतिन आग बबूला हो गए और उन्होंने अब्रामोविच को कहा कि उसे कह दो, मैं उसे पूरी तरह बर्बाद कर दूंगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि जेलेंस्की हमारी सभी शर्तों को मान ले नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस बीच रूस ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने साफ कहा कि रूस इन हथियारों को उपयोग केवल तब करेगा, जब रूस के अस्तित्व को कोई खतरा होगा।

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
Advertisement