हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में भारी बारिश के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मकान व दीवार गिरने से 4 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के मलवा अखबेलपुर में मकान गिरने से 3 लोग घायल हो गए। जिससे एक महिला की मौत हो गई। वहीं पाली थाना क्षेत्र के अमिरता व बाबरपुर में अलग-अलग हुई घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो गई।
जिला प्रशासन द्वारा गठित राजस्व विभाग की टीमों ने सभी स्थानों पर मौका मुआयना किया है और पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही है।