Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महोबा में 40581 युवा लिखेंगें नई सरकार की इबारत, पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग

महोबा में 40581 युवा लिखेंगें नई सरकार की इबारत, पहली बार करेंगे मताधिकार का प्रयोग

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के लिए होने वाले चुनाव में इस बार महोबा जिले की दोनों सीटों महोबा एवं चरखारी विधानसभा में 40581 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

पहले से बढ़कर 6,61,057 हुई मतदाताओं की संख्या 

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने आज बताया कि नामांकन सूचियों के दुरुस्तीकरण के उपरांत जिले की महोबा सदर एवं चरखारी विधान सभा सीटो में अब कुल मतदाताओं की संख्या पहले से बढ़कर 6,61,057 हो गई है। जिसमें महोबा सीट में 3,15,399 और चरखारी सीट में 3,45,658 मतदाता है।

महोबा में महिला मतदाताओं की संख्या 1,43,925 तथा चरखारी में इनकी कुल संख्या 1,60,457 है, जबकि यहां पुरुष मतदाता क्रमशः 171465 व 1,85,184 है। किन्नर या अन्य वर्ग के महोबा में 9 तथा चरखारी में 17 वोटर है। दोनों ही सीटो में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 10,753 है।

चुनाव की तैयारियों को दिया जा चुका है अंतिम रूप

पढ़ें :- UP News: 10वीं की छात्रा को अगवा कर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छात्रा को दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंका

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप दोनों विधान सभा सीटों पर निष्पक्षता पूर्वक सकुशल तरीके से मतदान करने के लिए 787 मतदेय स्थल बनाये गए है। इनमे अलग-अलग महोबा में 355 और चरखारी में 432 है। दोनों विधान सभा क्षेत्रो को 11 जोन एवं 75 सेक्टर में बांटा गया है।

इनमे जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। महोबा विधान सभा सीट में 71 व चरखारी में 56 मतदेय स्थलों को संवेदन शील चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी। नामवापसी की तिथि 4 फरवरी निर्धारित है।

Advertisement