कोई भी इंसान ये चाहता है वो हमेशा अच्छा दिखाई दे लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत किसी चीज को लेकर आती है वो है त्वचा समझ में नहीं आता है कि किस तरीके से आप अपनी त्वचा को साफ रखे ताकि कोई पिंपल ना हो और आप भी बाकियों के जैसा सुंदर दिख सकें लेकिन आपको इस मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे है वो नुस्खें जो आपके लिए रहेंगे लाभदायक
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
वो 5 नुस्खे जिससे आपकी स्किन हमेशा खिलेगी
- आपको रोज सुबह अपने चेहरे को स्वच्छ रखने के लिए स्किन पर कच्चा दूध लगाए इससे आपका चेहरा ना सिर्फ खिलेगा बल्कि साफ-सुथरा भी दिखेगा।
- आजकल की जिंदगी ऐसी हो गई है लड़कियां हो या लड़का थोड़ा बहुल मेकअप करते ही है लेकिन ध्यान रखने वाली चीज यह है कि आप मेकअप से पहले कोई भी ऐसी क्रिम लगा ले जिससे की आपका स्किन डायरेक्ट मेकअप के टप में ना आए और कोई हानि ना हो आपकी त्वचा को।
- हर रोज एक बार बर्फ से अपने फेस पर सिकाई करें इससे आपके फेस के डेड सेल्स खत्म हो जाएंगे और साफ सुथरी आपकी स्किन नजर आएगी।
- हफ्ते में एक बार जरूर अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाए इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी और आपके स्किन पर पिंपल नहीं होंगे।
- आप कोशिश करें की एक बार हल्दी बेसन और मलाई के साथ नींबू डालकर फेस पैक लगाए इससे आपके चेहरे पर निखार तो आएगा ही साथ ही साथ जल्दी झुरिया भी नहीं आएगी।
किस कारण होती है स्किन खराब
आपने यह तो जान लिया कि किस तरीके से स्किन की केयर करीं जाए लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि आखिर क्यों आपके चेहरे पर पिंपल होता है और आपका चेहरा खराब होता है, सबसे बड़ा कारण होता है कि धूल मिट्टी आपके चेहरे पर लगी होती है और घर जाकर ऐसे ही रह जाना इससे स्किन खराब हो जाती है इसके अलावा बाहर के जंग फूड खाने से भी चेहरे पर पिंपल हो जाते है खासकर कोशिश करें कि गर्मियों के मौसम में बाहर का कम खाए क्योंकि गर्मी के कारण भी पिंपल निकल जाता है।
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
तो देर किस बात की ऊपर दिए हुए नुस्खे का इस्तेमाल करें और रखिए अपने स्किन को साफ और सुथरा