सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 10 मई को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
सभी घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बोलेरो शादी से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना नगरा जंगल की है।