जिले में भीषण सड़क हादसे में दो की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated Date
जशपुर। जिले में भीषण सड़क हादसे में दो की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसा बगीचा थाना क्षेत्र में हुआ। कैटरिंग कर्मचारी एक ऑटो में सवार हाकर सोमवार की रात शादी सामारोह से लौट रहे थे। मंगलवार सुबह जैसे ही वे बगीचा के तहसील चौक के पास पहुंचे, एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। ऑटो सवार सभी बगीचा निवासी बताए जा रहे हैं।