Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

जिले में भीषण सड़क हादसे में दो की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो  गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

By HO BUREAU 

Updated Date

जशपुर। जिले में भीषण सड़क हादसे में दो की जान चली गई, जबकि आठ गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो  गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसाः तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों का वाहन खाई में गिरा, 18 की मौत, 5 गंभीर, सीएम ने जताया दुख

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसा बगीचा थाना क्षेत्र में हुआ। कैटरिंग कर्मचारी एक ऑटो में सवार हाकर सोमवार की रात शादी सामारोह से लौट रहे थे। मंगलवार सुबह जैसे ही वे बगीचा के तहसील चौक के पास पहुंचे, एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो नाबालिगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। ऑटो सवार सभी बगीचा निवासी बताए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com