जौनपुर। यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी है। जिले में प्रचंड लू से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सुजानगंज सीएचसी में 6 लोगों की एक के बाद एक की जान चली गई। लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। शाहगंज इलाके में लू लगने के एक की मौत हो गई, जबकि तीन का उपचार चल रहा है।
पढ़ें :- अंगदान दिवसः मुख्य सचिव ने कहा-अंगदान से मरीजों को मिल सकता है दूसरा जीवन, बढ़ानी होगी जनजागरूकता
आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है, जिसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है। मौत की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिकित्सकों ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही शाम चार बजे के बाद घर से बाहर निकलें।