Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 80 साल के हुए बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan

80 साल के हुए बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सोशल मीडिया के जरिए अमिताभ बच्चन को बधाई दे रहे हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बर्थडे की रात अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर लोगों को धन्यवाद कहा.अमिताभ को देख उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं और खूब तालिया बजाते हैं

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

बिग बी के हैं कई नाम

अमिताभ बच्चन के कई नाम हैं कुछ लोग उन्हें बिग बी तो कुछ एंग्री यंगमैन कुछ शहंशाह तो कुछ डॉन कहकर पुकारते हैं. अमिताभ बच्चन का साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से शुरू हुआ फिल्मों का सफर ब्रह्मास्त्र और गुडबाय तक जारी है. आने वाले समय में भी अमिताभ बच्चन की 4-5 फिल्में रिलीज को तैयार हैं. अमिताभ बच्चन 80 की उम्र में भी काम के मामले में आजकल के स्टार्स को टक्कर देते हैं. अमिताभ को खाली घर में बैठना नहीं पसंद वह हमेशा काम करना चाहते हैं. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक हर जगह अमिताभ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी पुरानी यादें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

महानायक की भी फिल्में हुए फ्लॉप

आज पूरा देश उन्हें सदी का महानायक कहता है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में अबतक 175 से ज्यादा फिल्में की हैं. इनमें से लगभग 75 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. ‘निशब्द’, ‘बूम’, ‘चीनी कम’ जैसी कई फिल्मों के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. ‘निशब्द’ में उन्होंने दिवंगत जिया खान संग बोल्ड सीन भी दिए थे.

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप, टीवी पर हिट

अमिताभ बच्चन की बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई फिल्में टीवी पर खूब पसंद की गई. इन फिल्मों में उनकी ‘सूर्यवंशम’ आज भी पॉपुलर है. 90 की दशक यह फिल्म आज भी टीवी पर खूब देखी और पसंद की जाती है. इसके अलावा, ‘परवाना’, ‘जमीर’, ‘मिली’, ‘दो अंजाने’, ‘कसमे-वादे’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘दो और दो पांच’, ‘तूफान’, ‘अग्निपथ’, ‘लाल बादशाह’, ‘कोहराम’ जैसी कई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं, लेकिन टीवी के जरिए लोगों के दिलों में अमिताभ बच्चन के लिए एक जगह बनाती चली गईं.

Advertisement