Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. 92 Years old Men Marry with 22 Years Old Girl: नहीं होती प्यार की कोई उम्र……..92 साल की उम्र में पांचवी शादी

92 Years old Men Marry with 22 Years Old Girl: नहीं होती प्यार की कोई उम्र……..92 साल की उम्र में पांचवी शादी

By Shahi 

Updated Date

रूपर्ट मर्डोक करेंगे 5वीं शादी

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती…किसी भी उम्र में कितनी भी बार किसी को प्यार हो सकता है…ऐसा ही एक मामला अमेरिका से समाने आया है…जहां टाइकून रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवी बार शादी करने जा रहे हैं…रूपर्ट 66 साल की एन लेस्की स्मिथ से शादी करेंगे……लेस्ली स्मिथ की भी ये तीसरी शादी होगी…बता दें कि इन दोनों की मुलाकात पिछले साल सितंबर के महीने में कैलिफोर्निया में हुई थी…दोनों की शादी गर्मियों में होने की संभावना जताई जा रही है….

 

14 साल की विधवा से करेंगे शादी

मर्डोंक ने एक मीडिया चैनल को दिए इन्टव्यू में कहा कि मैं प्यार में पड़ने से डरता था…लेकिन मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी होगा…मैं खुश हूं…मर्डोक ने बताया कि उन्होंने सेंट पैट्रिक्स डे पर स्थिम को प्रपोज किया था….वहीं एन लेस्ली स्मिथ ने कहा कि मैं 14 साल की विधवा हूं….

पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा के नाम रामपुर अद्दलत से फिर जारी हुए गैर जमानती वारंट

 

पहली तीन पत्नियों से 6 बच्चे

आपको बता दें कि मर्डोक की पहली तीन पत्नियों से 6 बच्चे हैं….मर्डोक की पहली शातदी पैट्रिसिया बुक से 1956 में हुई थी…यह शादी 1967 तक चली…दूसरी शादी 1967 में अन्ना  मारिया टोर्व से हुई और 1999  तक चली….1999 में तीसरी शादी वेंडी देंग से की…और 2013 में दोनों अलग हो गए…2016 में इन्होंने मॉडल जेरी हॉल से शादी की थी…और 2022 में दोनों अलग हो गए…….

 

मर्डोक अमेरिका के नागरिक

पढ़ें :- इंतजार खत्मः कृष्णा अभिषेक और पायल घोष की थ्रिलर फ़िल्म 'फायर ऑफ लव-रेड' 24 को होगी रिलीज

रूपर्ट मर्डोक 1931 में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए…लेकिन वर्तमान में वो अमेरिका के नागरिक भी हैं…मर्डोक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया  और ब्रिटेन के बड़े न्यूजपेपर और चैनल्स के मालिक हैं….वहीं फोब्से ने रिचेस्ट अमेरिकन 2013 की लिस्ट में मर्डोक को 33वें नबर पर रखा था….मडोर्क ब्रिटेन में मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबारों के मालिक हैं….अमेरिका में वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉक पोस्ट, डाउ जोन्स लोकल मीडिया ग्रुप, 7 न्यूज इनफॉर्मेशन सर्विसेज, फॉक्स टीवी ग्रुप और स्काई इतालिया में उनका मालिकाना हक है….

Advertisement