Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिर्जापुर में जीभ में भाला घुसाकर भक्त ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन

मिर्जापुर में जीभ में भाला घुसाकर भक्त ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन

By HO BUREAU 

Updated Date

मिर्जापुर। विंध्याचल मंदिर में अद्भुत नजारे के साथ आदिवासी भक्तों ने जीभ के अंदर लंबी भाला घुसा कर मां का दर्शन किया। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। कई श्रद्धालु अपनी जीभ के अंदर भाला डालकर मां का दर्शन करने आए थे।

पढ़ें :- मथुरा में फूड प्वॉयजनिंग से 14 श्रद्धालु बीमार, राजस्थान से आए थे दर्शन को

उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। मंदिर प्रशासन ने उनको पहले प्राथमिकता दी और मां का सुगमतापूर्वक दर्शन कराया। इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए 30 मिनट तक दर्शन बंद रहे। आदिवासी भक्त अपनी जीभ में लंबी भाला घुसा कर दर्शन को आए थे। उनकी मान्यताएं हैं कि हम मां के लिए आते रहेंगे और मां के लिए अपने आप को समर्पित भी कर देंगे।

Advertisement