Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. बालोदः मशीन और पाइप निकालने के लिए गड्ढे में घुसे मजदूर की जमीन धंसने से मौत

बालोदः मशीन और पाइप निकालने के लिए गड्ढे में घुसे मजदूर की जमीन धंसने से मौत

By Rakesh 

Updated Date

बालोद। छत्तीसगढ़ के  बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर पुराने खोदे गए बोर की मशीन और पाइप को निकालने के लिए जेसीबी से गड्ढा कर घुसे तीन मजदूर जमीन धंसने से दब गए। जिसमें से दो मजदूर सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए, लेकिन एक मजदूर वहीं दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही

पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहा। थाना स्टाफ व एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 2:00 बजे रेस्क्यू कर मिट्टी में दबे शव को बाहर निकाला। मृतक का नाम रामकुमार पोया पिता पुनाराम पोया उम्र 36 वर्ष है। मामला ग्राम खैरडीगी का है। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद लगातार 08 घंटे तक रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

थाना गुरुर के सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर साहू ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। रात लगभग 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जिसके बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया है । मामले की विवेचना थाना गुरुर के सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर साहू कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला जमीन धंसने का बताया जा रहा है।

Advertisement